-मुख्य पार्षद ने कहा लोगों का बचेगा समय, नहीं होगी परेशानी
बक्सर खबर। नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अब कर जमा करने के लिए नप कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा। इसके लिए नप बोर्ड ने एजेंसी के साथ करार किया है। जो घर-घर जाकर कर संग्रह करेगी। इसका सीधा लाभ लोगों को होगा, उनका समय बचेगा। यह बातें मुख्य पार्षद कमरु निशा ने अपने संबोधन में कहीं। जिस संस्था को यह कार्य मिला हैं। उसका नाम स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड है। उनके द्वारा नगर परिषद का वेब पोर्टल भी लांच किया गया।
जिसकी शुरुआत मुख्य पार्षद ने इंटर बटन दबाकर किया। हालांकि इस एजेंसी को लेकर कुछ विरोध भी सामने आया है। उससे जुड़ी संका का समाधान करते हुए मुख्य पार्षद ने कहा कि अगर होल्डिंग संबंधी शिकायत मिली तो उसका त्वरित समाधान होगा। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद की सशक्त कमेटी के सदस्य व कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरुपम मौजूद रहीं। इन सभी ने मिलकर नगर परिषद का नया लोगों भी जारी किया गया।





























































































