– टैक्स चोरी के मामले में आरा और पटना के आवास पर चल रही है जांच
बक्सर खबर। जदयू के एमएलसी और शाहाबाद क्षेत्र के बड़े कारोबारी राधाचरण साह के आवास पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। सूचना के अनुसार कार्रवाई फिलहाल चल रही है। एसएसबी की टीम सुरक्षा के लिए बुलाई गई है। स्थानीय पुलिस का इसमें कोई दखल नहीं है। सूत्रों ने बताया आरा में उनके तीन आवास हैं। बाबू बाजार में पुराना पैतृक आवास है।जबकि स्टेशन रोड और महादेवा रोड में भी उनके दो भवन है।
करवाई सभी ठिकानों पर चल रही है। इसके अलावा पटना के बोरिंग रोड में स्थित आवास पर भी जांच की जा रही है। सूत्रों ने बताया बालू से संबंधित टैक्स चोरी के मामले में उन्हें पूर्व से नोटिस जारी किया गया था। लेकिन उनके द्वारा उपयुक्त जवाब न दिए जाने के कारण अब आयकर विभाग की टीम स्वयं जांच कर रही है। लेकिन क्या कमियां मिली, उनकी संपत्ति कितनी है? इसका ब्यौरा अभी तक सामने नहीं आया है। आयकर विभाग कार्रवाई पूरी होने के बाद अपने द्वारा उठाए गए कदम की जानकारी देगी। ऐसा सूत्रों का मानना है।

































































































