-परिवहन विभाग ने आयोजित कराया शिविर
बक्सर खबर। ग्रामीण युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के तहत उन्हें अनुदान पर ऑटो रिक्शा उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के नाम से संचालित स्कीम में पिछड़ा व दलित वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिलता है। गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐसे 27 लाभुकों को वाहन की चाबी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अमन समीर ने किया।

जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार के अनुसार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत तीन पहिया एवं 4 पहिया वाहन के लिए कुल अधिकतम एक लाख रुपए राशि की अनुदान स्वरूप दी जाती है। ई रिक्शा के लिए अधिकतम अनुदान राशि 70 हजार है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। प्रत्येक प्रखंड और पंचायत के आधार पर लाभार्थियों का चयन होता है।


































































































