बक्सर खबर। जिला अधिवक्ता परिवार के बैनर तले आज शुक्रवार को अधिकवक्ताओं ने बैठक की। पुस्तकलाय भवन के एकत्र हुए अधिवक्ताओं ने कहा। लॉकडाउन के दौरान फिजिकल वर्क बंद है। इस वजह से अधिवक्ताओं के सामने भी परेशानी आ खड़ी हुई है। अधिवक्ता कोष को मजबूत किया जाना चाहिए। जो बहुत जरुरत मंद हैं। उनकी मदद होनी चाहिए।
बैठक में अधिवक्ता परिवार के सदस्य सुमन कुमार श्रीवास्तव, रविन्द्र सिंह,आनन्द कुमार गुप्ता, विनोद कुमार, रामाशंकर प्रसाद, नन्देश्वर कुमार, भरत सिंह, अखौरी राजेश कुमार सिन्हा, रविन्द्र कुमार सिन्हा, रवि, वसीम, अकरम, विजय कुमार सिंह, सुधाकर प्रसाद, रितेश श्रीवास्तव, इमरान खां, एवं अन्य अधिवक्ता गण शामिल रहे। सबने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपनी बात रखी। साथ ही सदस्यता अभियान पर भी चर्चा हुई।



































































































