-जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को चेताया, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
-पुन: अतिक्रमण करने वालों से वसूला जाए जुर्माना
बक्सर खबर। लोक शिकायत से जुड़े मामलों का निष्पादन समय से हो। क्योंकि यह सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। जिलाधिकारी अमन समीर ने यह बातें शनिवार को समीक्षा बैठक के दौरान कहीं। उनका स्पष्ट निर्देश था। कार्य में लापरवाही हुई तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। सभी विभाग अपने यहां किसी को इसकी जिम्मेवारी दें। सुनवाई में वे उपस्थित हों। समीक्षा के दौरान पुलिस कप्तान यूएन वर्मा व डीडीसी अरविंद कुमार भी मौजूद रहे।
डीएम ने कहा अतिक्रमण वाद से जुड़े मामलों की कार्रवाई बेहतर नहीं है। अगले माह से विशेष ध्यान दिया जाए।अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को लगातार अतिक्रमण से संबंधित मामलों पर गहन अनुश्रवण करने को भी कहा गया। अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया का वीडियोग्राफी करवाने के साथ-साथ परिवादी का हस्ताक्षर लेने को भी कहा गया।अतिक्रमण हटाने के पश्चात पुनः अतिक्रमण करने पर फाईन का भी प्रावधान है।
अतः पुनः अतिक्रमण करने वालों पर फाइन वसूलने को भी कहा गया। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत कुल 1690 अतिक्रमणवाद दायर किये जाने की जानकारी दी गई। इन सबों पर अतिक्रमण हटाने हेतु अगले महीने व्यापक अभियान चलाने को कहा गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने सम्बोधन में सभी थाना प्रभारी को जमीन से संबंधित विवादों पर विशेष रूप से ध्यान देकर निष्पक्षता के साथ समाधान करवाने का निदेश दिया।


































































































