पूर्व ‌‌‌एमएलसी हुलास पांडेय के आवास पर एनआइए का छापा, चरित्रवन का आवास सील

0
3300

बक्सर खबर। शहर के चरित्रवन में स्थित हुलास पांडेय के आवास पर एनआइए का छापा पड़ा हैंl पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय का अवास फिलहाल सील कर दिया गया है। यह आवास नौलखा मंदिर के पास स्थित है। बाहर के दरवाजे को बंद कर अंदर तलाशी जारी है। मुख्य गेट पर पुलिस फोर्स तैनात है। अंदर जाने की किसी को अनुमति नहीं है। सूचना के अनुसार इस घर में कल्याणपुर के लट्टू उपाध्याय रहते हैं।

यही लोग उनके घर की देखरेख करते हैं। उनके परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ हो रही हैं पूरे आवास को खंगाला जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि हुलास पांडेय का आवास देश के जिन शहरों में है। वहां एक साथ रेड की गई है। पूरा सच क्या है, इस छापामारी की वजह क्या है। यह बाद में पता चलेगा। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। वहां से कुछ मिला या नहीं। इसकी जानकारी नहीं मिली है। ऐसा माना जा रहा है कि टीम के जाने के बाद आवास फिर खोल दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here