बक्सर खबर: जिन लोगों को बैंक संबंधी लेनदेन करना हो। वे जल्द से जल्द अपना काम निपटा ले। क्योंकि आज के बाद अगले तीन दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे। जिले के एलडीएम एके तिवारी ने बताया माह का चौथा शनिवार, अगले दिन रविवार और सोमवार को क्रिसमस की छुट्टी है। इस वजह से बैंक मंगलवार अर्थात 26 तारीख को खुलेंगे।































































































