बक्सर खबर : फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन मुख्यमंत्री का घेराव करेगा। प्रदेश स्तर पर एकत्रित जन वितरण प्रणाली के दुकानदार 18 को पटना पहुंचेगे। वहीं विधानसभा के समक्ष मुख्यमंत्री का घेराव होगा। इसकी सूचना जिला संगठन के अध्यक्ष श्रीकृष्ण चतुर्वेदी ने दी। इसी कड़ी में बुधवार को समाहरणालय के समक्ष डीलर संघ ने धरना दिया। संघ के अनुसार राज्य संघ के आह्वान पर सभी जिलों में बुधवार को धरना दिया गया। जिसमें आठ सूत्री मांगों को रखा गया है। डीलरों को सरकारी सेवक घोषित करें, उन्हें दस लाख का बीमा दिया जाए, अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की मांगे हैं।




































































































