धान के खेत में दौड़ा कर पकड़ ली शराब से भरी स्कार्पियो

0
1430

बक्सर खबर : त्योहार की भीड़ में शराब के तस्कर लंबा हाथ मारने के प्रयास में लगे हैं। इस बीच पुलिस भी उनका पीछा नहीं छोड़ रही। रविवार की रात जासो रोड में औद्योगिक पुलिस शराब तस्करों को दो तरफ से घेर लिया। यूपी नंबर की सफेद स्कार्पियो जिसका इंतजार था। वह रात तीन बजे उस इलाके में पहुंची। पुलिस को देख वह कच्चे रास्ते पर भागा। शराब से भरी स्कार्पियो कच्चे रास्ते पर फंस गई।

खुद को फंसता गाड़ी छोड़ तस्कर भाग निकले। डीएसपी शैशव यादव ने बताया उस गाड़ी में 40 पेटी शराब लदी थी। जिसमें 180 एमएल की छोटी बोतले मिली हैं। थानाध्यक्ष औद्योगिक विरेन्द्र राम ने बताया शराब से भरी गाड़ी कीचड़ में फंस गई थी। उसे थाने तक लाने में जेसीबी का सहारा लेना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here