बक्सर खबर: ब्रम्हपुर धाम में जल चढ़ाने गये कांवरिया की मौत हो गयी है। उसकी पहचान नही पा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया की मंदिर से बाहर आने के बाद वह बेहोश सा हो गया लोग रघुनाथपुर पीएचसी ले गये जहां डक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष दया नंद सिंह ने पुष्टि करते हुये कहा कि कांवरिया की मौत किसी गम्भीर बिमारी अथवा हार्ट अटैक से हो सकती है। इनके बारे में कोई सूचना मिले तो ब्रम्हपुर थाना 9431822329 अथवा बक्सर खबर 9431081027, 9122915443 फोन कर जानकारी दे।































































































