पानी के लिए मचा हाहाकार दर-दर भटक रहे नगरवासी

0
562

बक्सर खबर: पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। डुमरांव की आधी आबादी गुरूवार से ही पानी के लिए भटक रही है। खिरौली, लालगंज कड़वी, प्रखंड कार्यालय एवं स्टेशन रोड के अन्य हिस्सों में जलापूर्ति ठप है। ज्ञात हो कि प्रखंड कार्यालय स्थित पीएचईडी विभाग का मोटर गुरूवार जल गया था। उसके बाद से ही लोगों को बाहर पानी लाना पड़ रहा है। इस सबंध में खिरौली रिंकू चैबे, पंकज चैबे, सुनिल चैबे, सिंटू सिंह, अंजनी पाठक सहित दर्जनों लोगों का कहना है कि अगर 48 घंण्टे के अंदर जलापूर्ति बहाल नही हुयी तो पीएचइडी के खिलाफ आंदोलन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here