बक्सर खबरः नया भोजपुर स्थित डीके कालेज गेट के पास स्कार्पियो व पिकअप के आमने सामने की भिडं़त में डुमरांव के प्रमुखपति सुरेश यादव व उनके दोस्त चिमनी व्यवसायी संजय राय गंभीर रूप से जख्मी हो गये। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कार्पियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे की है। प्रमुखपति अपने दोस्त के साथ पुराना भोजपुर स्थित आवास से शिवरात्रि के अवसर पर ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ के दर्शन को जा रहे थे। तभी विपरित दिशा से तेजी से आ रही पिकअप से उनकी स्कार्पियो की टक्कर हो गई।































































































