हरियाणा से आ रही 7800 लीटर विदेशी शराब बरामद, बाड़मेर के दो तस्कर गिरफ्तार

0
277

एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर नया भोजपुर में चला सर्च ऑपरेशन, ट्रक के साथ जीपीएस और वाई-फाई डोंगल भी जब्त                                                                       बक्सर खबर। शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ बक्सर पुलिस ने एक बड़ी और सटीक कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप पकड़ी है। गुरुवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी की ओर से एक ट्रक शराब लेकर बक्सर के रास्ते गुजरने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया। इसी दौरान संदिग्ध ट्रक (रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 09 डीएस 7744) को रोका गया। तलाशी लेने पर ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई।

पुलिस ने मौके से ट्रक चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे शराब की खेप हरियाणा से लेकर आ रहे थे, हालांकि आगे की सप्लाई को लेकर उन्हें जानकारी नहीं थी। पुलिस ने ट्रक को शराब सहित जब्त कर लिया और दोनों आरोपियों को नया भोजपुर थाना लाया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान लील सिंह पिता–पदम सिंह, निवासी आकुरा, और जुंजार सिंह पिता–कुम्प सिंह, निवासी रामदेरिया, दोनों गांव जिला बाड़मेर (राजस्थान) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार बरामद शराब की कुल मात्रा 7866.72 लीटर बताई जा रही है। इस कार्रवाई में ट्रक के अलावा तीन मोबाइल फोन, एक जीपीएस डिवाइस और एक डोंगल वाई-फाई भी जब्त किया गया है। मामले में नया भोजपुर थाना में कांड दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को नया भोजपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि शराब तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here