बक्सर खबर : धनसोई बाजार में शुक्रवार को धर्म निर्पेक्ष संघ के सदस्यों ने कैंडल मार्च निकाला। इस माह की 27 तारीख को बस की चपेट में आने से जैनुदिन अली की मौत हुई थी। अपने दिवंगत साथी के लिए इन लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उपर वाले से जन्नत की दुआ मांगी। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष वैभव यादव, अशगर अली, अफजल राइन, सद्दाम राइन, पवन यादव, विश्वकर्मा शर्मा, राहुल मल्होत्रा, अफजल अली शामिल हुए।































































































