बक्सर खबर : बेटे के प्रेम प्रसंग में मां बली चढ़ गई। यह घटना मंगलवार की सुबह भरौली (यूपी सीमा) के पास गंगा पुल पर हुई। तड़के सुबह पांच बजे टहलने गई शायराबानो की हत्या कर दी गई थी। बुधवार को पुलिस ने इस आरोप में चार को जेल भेजा है। इसमें जो तथ्य सामने आया है। वह चौकाने वाला है।
शायरा की हत्या उन युवतियों ने मिलकर की है। जिनमें वह युवती भी शामिल है। जो शायरा के बेटे जुबैद से शादी करना चाहती है। प्रेम में धोखा खा घायल युवती ने अपनी बहन के साथ मिलकर ऐसा कृत्य किया। ऐसा अब तक की जांच में सामने आया है। इसकी चर्चा करते हुए नगर कोतवाल राघव दयाल ने बताया कि हत्या के आरोप में शायरा के बेटे जुबैद ने पांच लोगों को नामजद किया है। पुलिस ने इस आरोप में शबनम, उसकी बहन, मां परवीन और पिता फिरोज खां को जेल भेज दिया है। एक युवती फरार है, जो उसके रिश्ते की बहन है।
क्या है मामला जानने के लिए पढे यह खबर – बेटे के इश्क में मां की कर दी गई हत्या

































































































