बक्सर खबर : स्वर्ण व्यवसायियों की हड़ताल रविवार को भी जारी रही। केन्द्र सरकार द्वारा उत्पाद कर लगाए जाने के विरोध में स्वर्ण व्यवसायी पिछले पांच दिनों से हड़ताल पर हैं। इनकी मांग है कि सरकार ने जो एक प्रतिशत वैट उत्पाद पर लगाया है। उसे वापस लिया जाए। इसके विरोध में दुकानें बंद रखते हुए इन लोगों ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला। इसके बाद वितमंत्री का पुतला जलाया गया।
































































































