बक्सर खबर : पिछले पांच दिनों से अनेक किसान और भूधारी समाहरणालय के समक्ष अनशन पर बैठे थे। पिछले छह साल से यह किसान संघर्ष समिति बना अपनी जमीन का उचित मुआवजा मांग रहे हैं। बक्सर-पटना फोर लेन के निर्माण हेतु अधिग्रहीत की जा रही भूमि का व्यवसायिक मूल्य मांग रहे हैं। क्योंकि सड़क किनारे के भू खंड पर अनेक व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं। जिनको कृषि योग्य बता स्थानीय प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट भेज दी है। स्थानीय प्रशासन द्वारा इस पर कोई पहल नहीं की जा रही। जिसके विरोध में किसान पिछले दिनों से अनिश्चित कालीन अनशन पर थे। इनके बीच पहुंचे भाजपा सांसद ने इन्हें समझाया। जिसके बाद संघर्ष समिति के अध्यक्ष अखौरी नीरज सिन्हा की मौजूदगी में जूस पीला सांसद ने अनशन समाप्त कराया। इससे पहले दो पहर में सदर एसडीओ गौतम कुमार भी इनके बीच पहुंचे थे। लेकिन, डीएम की अनुमति का रोना रोते रहे। साहब की बात भी किसानों ने नहीं सूनी। देर शाम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ समाहरणालय पहुंचे अश्विनी चौबे ने पहल कर मामला शांत कराया। किसानों की मांग काे उन्होंने राष्ट्रीय पथ निर्माण विभाग के समक्ष रखने का आश्वासन दिया।


































































































