बक्सर खबर: पाक रमजान के महिने में दूसरे जुम्मे पर खुदा के अकित मंदो ने इदगाहों में नमाज अदा की। शहर ही नहीं जिले की सभी ईदगाहों में खुदा के नेक बंदों ने उन्हें याद किया और सबके भले के लिए दुआ मांगी। हमारे संवाददाता मुस्ताक हुसैन ने बताया कि यह जुम्मे की दूसरी नमाज थी। जो लोग रोजा रख रहे हैं। पूरे दिन उपवास करते हैं। क्योंकि महिना अपना नहीं उपर वाले की इबादत का है। इसकी समाप्ति पर ईद मनायी जाएगी। जो इस धर्म का सबसे बड़ा त्योहार है।































































































