बक्सर खबर : भोजपुरी लोक गीत गायक भरत शर्मा को न्यायिक हिरासत में सोमवार को जेल भेज दिया गया। उनके विरुद्ध जनवरी 2016 से ही धनबाद न्यायालय ने गिरफ्तारी का वारंट जारी था। इस बीच बचाव पक्ष ने अपनी तरफ से कई डेट लेने का प्रयास किया। लेकिन बात नहीं बनी। अंतत: कोर्ट ने उनके विरुद्ध कुर्की वारंट जारी कर दिया। इस वजह से सोमवार को शर्मा धनबाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत हुए।
वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। सूत्रों ने बताया कि आयकर रिटर्न दाखिल करने संबंधित गलत दस्तावेज उन्होंने प्रस्तुत किया था। इस वजह से उनके विरुद्ध मामला कोर्ट पहुंच गया। अवर न्यायाधीश एम के त्रिपाठी ने सरकारी अधिवक्ता व बचाव पक्ष की दलील सुनने के बाद उन्हें फिलहाल राहत नहीं दी। इस संबंध में स्थानीय लोगों से बात करने पर यह कहा गया कि जमीन से जुड़ा मामला है। धनबाद में जिसके सिलसिले में पिछले दो दिन से वे धनबाद में हैं।




































































































