बक्सर खबर : नक्सली आजाद पासवान को पुलिस ने दबोच लिया है। उसके पास से पिस्तौल व जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पिछले कुछ दिनों से वह अपराधिक गतिविधियों में शामिल था। आजाद पासवान का पुराना रिश्ता नक्सली संगठन से रहा है। वह राजनीति में दिलचस्पी दिखा रहा था। जिसकी वजह से पुलिस ने उसे ढ़िल दे रखी थी। अगर वह मुख्य धारा में लौट रहा है तो उसे सुधरने का मौका मिलना चाहिए। बावजूद इसके उसके खिलाफ कई साक्ष्य ऐसे मिले। जिससे यह पता चला कि वह अपराधियों की मदद कर रहा है। सिकरौल थाना के परसागंडा गांव का रहने वाला आजाद पहले भी जेल जा चुका है। इस बार उसकी गिरफ्तारी किस मामले में हुई है। इसका पता अभी नहीं चल पाया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। यह तय माना जा रहा है कि उसकी गिरफ्तारी से कई राज खुलेंगे। जिसकी वजह से पुलिस पूरे मामले में गोपनियता बनाए हुए है। उम्मीद जतायी जा रही है कि सोमवार को एसपी स्वयं इसकी जानकारी उपलब्ध करायेंगे।






























































































