दिल्ली गए मजदूर की मौत, गांव आया शव

0
2755

बक्सर खबरः दिल्ली कमाने गये मजदूर की मौत हो गयी। मामला सोनवार्षा ओपी के खरवनीयां गांव की है। जहां मंगलवार की शाम धमेन्द्र राम(24) पिता मोती राम की शव पुहंचा। शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। वही पत्नी रंजन देवी बेहोश हो गयी। उन पर छह माह पहले दो जुड़वा मासूम बेटी का भार आ गया है।

धमेन्द्र परिवार के भरण-पोषण के लिए दिल्ली के एक बिजली कम्पनी में काम करता था। सोमवार की सुबह अचानक करंट लगने से धमेन्द्र की मौत हो गयी। इसकी सूचना कंपनी वालों ने परिजनों को दी। धमेन्द्र की मौत की सूचना ने परिवार को झकझोर दिया। उन्हें विश्वास ही नही हो रहा था कि रविवार की रात फोन पर बात हुयी थी। परन्तु सुबह मरने की सूचना आयी। कंपनी वालों ने मंगलवार को गांव लाकर धमेन्द्र का शव परिजनों को सौंप दिया। वही प्रखंड प्रमुख उमेश ने कहा कि धमेन्द्र का परिवार काफी गरीब है। यह गहरा अघात है। कंपनी वालों ने मदद के नाम पर एक फुटी रूपये तक नही दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here