बक्सर खबर : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला बुधवार को शहर में जलाया गया। छात्र संगठन एसएफआई के लोगों ने आज जन के समक्ष उनके खिलाफ प्रदर्शन किया। वहां छात्रों व युवाओं पर हुए लाठी चार्ज का यहां के छात्र विरोध कर रहे थे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे राजेश कुमार शर्मा ने कहा भारत की जनवादी नौजवान सभा इस तरह के अत्याचार के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन करेगी। वहां की सरकार लोगों पर अत्याचार कर रही है। यह बात किसी से छिपी नहीं है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी युवाओं पर जुल्म कर रही हैं। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना होगा।





























































































