बक्सर खबर : गंगो़त्री का पवित्र गंगाजल अब आपको घर बैठे मिल सकता है। इसके लिए डाक एवं तार विभाग ने नयी योजना प्रारंभ की है। आप चाहें तो अपने घर में इसे मंगा सकते हैं। इसके अलावा इसकी बिक्री भी मुख्य डाक घर से होगी। इसकी शुरुआत सोमवार से हो गयी है। यहां के पोस्ट मास्टर महावीर उपाध्याय ने बताया कि फिलहाल दो सौ एमएल और पांच सौ एमएल के दो सैंपल उपलब्ध हैं। गंगोत्री से आया जल 25 रुपये में दो सौ एवं 35 रुपये में 500 एमएल मिलेगा। ऋषिकेश का जल 15 रुपये में दो सौ एवं 22 रुपये में 500 एमएल मिलेगा। सोमवार को ही इसकी पहली खेप यहां पहुंची। फिलहाल कम मात्रा में इसकी आपूर्ति हुई है। मंगलवार से इसका रेट लिस्ट शाखा में चस्पा दिया जाएगा। डाक द्वारा इसे घर पर मंगाने वाले को 18 रुपये अतिरिक्त हैंडलिंग चार्ज देना होगा।
रेट निम्न है –
ऋषिकेश 200 -15 रुपये 500- 22 रुपये
गंगोत्री 200- 25 रुपये, 500: 35 रुपये































































































