बक्सर खबर : जेल हो कचहरी, हर जगह हाजीर है सुरती। सुरती बोले तो खैनी। बिहार के लोग इन दोनों नामों से जानते हैं। मंगलवार को इस खैनी से जिले के डीएम व एसपी का भी पाला पड़ा। हुआ कुछ यूं कि जेल में छापा पड़ा। अंदर तलाशी चली। वहां कुछ नहीं मिला पर खैनी कई जगह से बरामद हुई। नशीला पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं है। इस लिए अधिकारी उसे बाहर ले आए। दोपहर के लगभग केन्द्रीय करा पहुंची प्रशासन की टीम अभी वहां मौजूद थी। इस बीच न्यायालय गयी बंदियों की गाड़ी भी वहां पहुंच गयी। उसे बाहर ही रोक कर रखा गया। नीचे उतरने वाले एक-एक बंदी की तलाशी ली जाने लगी। इनमें से कुछ के पास खैनी की चुनौटी बरामद हुई। अधिकारी चकरा कर रह गए। आखिर खैनी की बरामदगी पर कौन सा मामला बने। अब मामला जो बने प्रशासन के हाथ मंगलवार की छापामारी में सिर्फ खैनी ही हाथ लगी।
































































































Bhai khaini ko mana nahi karo