बक्सर खबरः अपराध की योजना बनाते हुये कोढ़ा गैंग के तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरूवार को दोपहर 12:30 बजे तीनों नगर थाना क्षेत्र के पी.पी. रोड़ स्थित एचडीएफसी बैंक में पहुंचे हुए थे। गुप्त सूचना के अधार पर थानाध्यक्ष राघव दयाल के नेतृत्व पुलिस टीम में बैंक पहुंची और उन्हें दबोच लिया। इनकी पहचान कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र निवासी सरम कुमार यादव(25), शैलेश कुमार(22), राजकुमार पासवान(22) के रूप में हुयी है। सर्च के दौरान एक टीवीएस अपाची, दुसरी हीरो सीबीजेड़ बाइक के साथ लगभग एक किलो गंजा बरामद हुआ है। इसकी पुष्टी करते हुये थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि इसनी सूचना एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा दी गयी थी। शहर में कोढ़ा गैंग के सदस्य की आने की सूचना है। उसके बाद छापेमारी में यह सफलता मिली। इनसे पूछताछ जारी है। जिले में बैंक से रुपये निकाल घर जा रहे लोगों से हुई लूट की कई घटनाओं से पर्दा उठने का अनुमान है।































































































