बक्सर खबर : जिन कर्मचारियों पर कल तक नेता जी अपनी धौंस जमाते थे। वही कर्मचारी अब नेता जी का रुतबा उतारेंगे। इसकी अनुमति उन्हें एसडीओ व नगर परिषद कार्यालय से मिल गई है। शनिवार को शहर के सफाई कर्मचारियों की विशेष बैठक नगर परिषद में बुलाई गए। उन्हें इस बात का निर्देश दिया गया। रविवार से वे साफ-सफाई के दौरान जहां-तहां दिखने वाले राजनेताओं का बैनर पोस्टर भी हटाते चलेंगे।
अर्थात गंदगी के साथ राजनीतिक कचरा भी उन्हें साफ करना है। अनुमंडल पदाधिकारी गौतम कुमार ने पिछले दिनों ही इसका आदेश नगर परिषद को दिया था। बगैर प्रशासनिक अनुमति के अब कोई भी नेता अथवा उम्मीदवार अपना पोस्टर बैनर नहीं लगाएगा। क्योंकि नगर परिषद चुनाव के कारण शहर में आदर्श आचार संहिता लागू है। इस आदेश का सख्ती से पालन करना है। जो कर्मचारी इस आदेश की अवहेलना करेंगे। उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है। पूछने पर नगर परिषद के कर्मियों ने बताया इस आदेश से सभी सफाई कर्मियों व सुपरवाइजर को अवगत करा दिया गया है।




































































































