ट्रैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत

0
2577

बक्सर खबर : ट्रैक्टर पलटने से रविवार को चालक की दर्दनाक मौत हो गई। महज 28 वर्ष का ओमप्रकाश चौधरी अपनी ही गाड़ी चला रहा था। जमुआंव रास्ते पर खोदे जा रहे तालाब से वे लोग मिट्टी की ढुलाई कर रहे थे। इसी बीच दो ट्रैक्टर आमने सामने आए। दूसरे को जगह देने के चक्कर में ओमप्रकाश का ट्रैक्टर तालाब के गड्ढे में पलट गया। वह इंजन के नीचे आ गया।

घायल अवस्था में उसे परिजन व गांव के लोग अस्पताल लेकर भागे। लेकिन, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना इटाढ़ी थाना के कुकुढ़ा गांव में अपराह्न पांच बजे घटी। इस संदर्भ में सोमवार को इटाढ़ी थानाध्यक्ष से पूछा गया। उनका जवाब था हमें दुर्घटना की कोई जानकारी नहीं है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि हादसे का शिकार हुए युवक ओमप्रकाश चौधरी पिता बृजबिहारी चौाधरी की शादी हो चुकी थी। उसके दो बच्चे भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here