वाह रे किस्मत, मौत आई तो घर पर मां थी न पिता

0
4170

बक्सर खबर : डीएवी स्कूल का छात्र दीप नरायण तिवारी उर्फ दीपू घर से स्कूल पार्टी मनाने गया था। इंटर की परीक्षा देने वाले छात्र लालगंज में स्थित सीनियर शाखा पर फेयर वेल पार्टी मना रहे थे। वहां दो बजे छुट्टी हुई तो अपने साथी हिमांशु के साथ बाइक से घर लौट रहा था। सामने से आ रही भैंस से टकरा गया। सर में इतनी गंभीर चोट आई की उसे बचाया नहीं जा सका। उसके पिता सुग्रीव तिवारी बीएसएफ में कार्यरत हैं। उनकी ड्यूटी सीमा पर है। वहीं छात्र की मां भी पटना गई हुई थी। पूछने पर पता चला इलाज के लिए वो गई थी। अस्पताल में जब डाक्टरों ने कहा कि यह चल बसा है। उसकी सूचना देने के लिए घर वालों की तलाश होने लगी। पता चला पिता सेना की नौकरी में हैं। मां पटना गई है। दीपू एक भाई और है। वह मां के साथ पटना गया था। दो बहने भी हैं। जाे स्कूल में थी। उनको सूचना दे पुलिस ने बुलवाया। पूरा परिवार इस दुखद घटना से शोक में डूबा हुआ है।

घायल छात्र हिमाशु

खतरे से बाहर है उसका साथी
बक्सर : जब दीपू की बाइक भैंस से टकराई। उस वक्त उसका साथी हिमांशु भी बाइक पर पीछे बैठा था। टक्कर के बाद संतुलन बिगड़ा और दोनों छात्र सड़क पर जा गिरे। इस क्रम में हिमांशु तिवारी पिता तेजनारायण तिवारी को भी चोट आई। लेकिन, उसकी किश्मत अच्छी थी। चोट हल्की आई। फिलहाल उसका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here