दोपहर 12 बजे तक 35 प्रतिशत मतदान

0
1560

बक्सर खबर : नगर परिषद चुनाव के लिए बक्सर एवं डुमरांव शहर में मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से चल रही है। जिलाधिकारी रमण कुमार व एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा अलग-अलग टोली बनाकर निरीक्षण कर रहे हैं। जिला प्रशासन के अनुसार दोपहर बाहर बजे तक इन दोनों क्षेत्रों में लगभग 35 प्रतिशत मतदान की सूचना है। सर्वाधिक मतदान शहर के चरित्रवन स्थित वार्ड नंबर दो के बूथ संख्या एक पर हुआ है।

यहां बारह बजे से पहले ही लगभग 40 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। साथ ही दोनों नगर परिषद क्षेत्र में सर्वाधिक कम मतदान चरित्रवन के वार्ड संख्या तीन के बूथ नंबर तीन पर दर्ज किया गया है। दोपहर बारह बजे तक सिर्फ 8 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान कर्मियों ने बातचीत के क्रम में मीडिया को बताया कि गर्मी बढऩे के साथ मतदान में कमी आई है। उम्मीद है चार बजे के बाद एक बार फिर मतदान के प्रतिशत में तेजी आएगी।

मतदाताओं से बात करते डीएम रमण कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here