बक्सर खबरः बारह घंटे के उपवास पर बैठे सासंद अश्वनी चैबे का अनशन समाप्त हो गया। रात नौ बजे प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने जूस पीला इसका समापन कराया। कार्यक्रम के संबोधित करते हुए पाण्डेय ने कहा कि बढ़ते अपराध से बिहार में दहशत का माहौल कायम हो गया है। प्रदेश की सरकार कानून व्यवस्था कायम करने में पुरी तरह विफल है। कार्यकताओं से एकजुटा की अपील की तथा मंगलवार को होने वाले प्रतिरोध मार्च में सभी से शामिल होने का आग्रह किया। भाजपा आरा और छपरा में पार्टी नेताओं की हुयी हत्या के विरोध में आंदोलन के मुड़ में है।
































































































Thanks