बक्सर खबर : नगर परिषद चुनाव के लिए शहर के 34 वार्डो से किए दाखिल किए गए सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। 34 में से 33 वार्ड में चुनाव होगा। इसकी तस्वीर शुक्रवार को साफ हो गई। सदर एसडीओ गौतम कुमार की मौजूदगी में सभी नामांकन पत्रों की जांच का कार्य शुक्रवार को ही पूरा कर लिया गया। कुल 168 पर्चे दाखिल हुए हैं। इनमें से लगभग 125 उम्मीदवार अपने आवेदन की जांच देखने के लिए अनुमंडल कार्यालय पहुंचे थे। सभी का पर्चा वैध था, इस लिए आने वाले लोग हंसते मुस्कुराते चले गए। शेष बचे उम्मीदवार चाहे तो शनिवार को अपना फार्म देख सकते हैं। क्योंकि पर्चा जांच की तिथि दो दिनों की है। इसके उपरांत 2 मई को उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं। इसकी तैयारी पुरी कर ली गई है। जो उम्मीदवार उक्त तिथि को शेष रह जाएंगे। उनके बीच 3 मई को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जाएगा।




































































































