बक्सर खबर : इंटर की परीक्षा में जिन छात्रों का परीक्षा परिणाम खराब हो गया है। अथवा जो अपने नंबर से संतुष्ट नहीं है। वे अपनी उत्तर पुस्तिका का पुन: अवलोकन करा सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम समय सीमा 12 जून है। इस बीच 9 जून से शहर के एमवी कालेज में उत्तर पुस्तिकाओं की टैबलेटिंग का कार्य प्रारंभ हो गया है। जो 25 जून तक चलेगा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीकृष्ण सिंह ने बक्सर खबर को बताया। वैसे छात्र जिन्होंने बिहार बोर्ड के समक्ष अपनी शिकायत रखी है। उनकी उत्तर पुस्तिका में प्राप्त नंबरों की जांच की जा रही है। परीक्षार्थी चाहें तो आन लाइन अथवा सीधे पटना कार्यालय जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। वहां से जिस जगह की कापी हमें प्राप्त होगी। उसकी पुन: गणना यहां होगी। इस संबंध में एसडीओ गौतम कुमार ने बताया एमवी कालेज में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। वहां 9 से 25 जून तक मजिस्ट्रेट पर पुलिस बल की तैनाती का आदेश जारी कर दिया गया है। मूल्यांकन केन्द्र के आस-पास लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध है।




































































































