बक्सर खबर। सरकार जन्माष्टमी के पूर्व देश वासियों को नया उपहार देने जा रही है। एक सितम्बर को प्रधानमंत्री नई योजना शुरू कर रहे हैं। आपका बैंक आपके द्वार। इस योजना को सफल बनाने के लिए भारतीय डाक सेवा को चुना गया है। अब डाकघर में डाक भुगतान बैंक काम करेंगे। बैंकिंग डाकघर के पास पहले से थी। लेकिन अब इसका स्वरुप बदला जाएगा। जो सुविधाएं बैंक देते हैं। वह डाक भुगतान बैंक भी ग्राहकों को देगा। इतना ही नहीं उनके कई गुना ज्यादा सुविधा आपको मिलेगी। जैसे आप घर बैठे रुपये जमा कर सकते हैं और निकाल भी सकते हैं। अर्थात मोबाइल बैंकिंग की तर्ज पर घर बैठे लाखों व करोड़ो का व्यवसाय करने वाले भी बैंक से सीधे जुड़ सकते हैं। क्योंकि डाक बैंक पूरी तरह आनलाइन होगा।
इस योजना का सर्वाधिक लाभ आम आदमी को मिले। इसको ध्यान में रखते हुए शून्य बैलेंस पर खाता खोला जा रहा है। देश में यह योजना एक साथ 650 शाखाओं में लागू हो रही है। स्थानीय स्तर पर जिले के सांसद व मंत्री अश्विनी चौबे इसका उद्घाटन करेंगे। पूछने पर मुख्य डाकघर के डांकपाल महावीर उपाध्याय ने बताया कि पिछले पांच दिनों से लगातार काम चल रहा है। डाकघर की मुख्य शाखा में पूरे दिन खाता खोलने का सिलसिला चल रहा है। इसके लिए भीड़ जमा हो रही है। इसके लिए अलग से कर्मियों की तैनाती की जा रही है। यहां हम पाठकों को बता दें कुछ माह पहले यहां पासपोर्ट केन्द्र का शुभारंभ हुआ था। इस वजह से भी डाक घर इन दिनों शहर में आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।



































































































