वर्ल्ड-क्लास फुटवियर के साथ स्केचर्स स्पोर्ट स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग

0
210

जिला निर्वाचन पदाधिकारी व महताब ट्रेडर्स के संस्थापक ने किया उद्घाटन                                                      बक्सर खबर। शहर के खेल प्रेमियों और स्टाइलिश फुटवियर पसंद करने वालों के लिए बुधवार का दिन खास रहा। शहर के महावीर स्थान, तुरहा टोली मेन रोड पर स्केचर्स स्पोर्ट स्टोर का भव्य उद्घाटन किया गया। इस नए स्टोर के खुलने से जिले के लोगों को अब नवीनतम, आरामदायक और विश्वस्तरीय गुणवत्ता वाले स्केचर्स फुटवियर आसानी से उपलब्ध होंगे। स्टोर का शुभारंभ महताब ट्रेडर्स के संस्थापक सलीम जावेद ने किया। वहीं, औपचारिक उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनीरूल शेख ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर स्टोर के संस्थापक सलीम जावेद ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जिले और आसपास के ग्राहकों को बेहतरीन क्वालिटी और आराम देने वाले फुटवियर उपलब्ध करा सकें।

स्केचर्स दुनिया भर में अपने स्पोर्ट, कैजुअल और लाइफस्टाइल जूतों के लिए मशहूर है। हमें खुशी है कि अब बक्सर भी इस सुविधा से जुड़ गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनीरूल शेख ने कहा कि स्केचर्स जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड का खुलना स्थानीय व्यापार के लिए सकारात्मक संकेत है। उन्होंने स्टोर के सफल संचालन की शुभकामनाएं भी दीं। उद्घाटन समारोह में समाजसेवी सह जदयू नेता रवि राज, वरिष्ठ जदयू नेता कमलेश सिंह, मंटू उपाध्याय, सुधीर कुमार, बसपा के बिहार प्रदेश महासचिव मतिउर रहमान, सोनू राय, अमित सिंह, अनूप यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here