केशवपुर गांव में फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में शोक बक्सर खबर। पारिवारिक कलह से परेशान होकर केशवपुर गांव की एक महिला ने सोमवार की शाम फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक व्याप्त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार तिलक राय हाता ओपी क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासी चंदन खरवार की 32 वर्षीय पत्नी सुगी देवी ने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
जब परिजनों ने उन्हें फंदे पर झूलते देखा तो चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष पूजा कुमारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से परिवार में मातम छा गया। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।