-परिवार के सभी सदस्य फरार, पुलिस ने बरामद किया शव
बक्सर खबर। आपसी कलह से परेशान पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। घटना धनसोई थाना के समहुता गांव की है। जहां सोमवार सुबह आठ बजे के लगभग रुना देवी (45) को उसके पति ने बुरी तरह मारा। जिसके कारण आंगन में ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों को पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस पहुंची तो पता चला वहां घर में कोई नहीं है। लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मौके पर जांच के लिए पहुंचे सदर डीएसपी धीरज कुमार ने बताया वहां परिवार के किसी सदस्य से मुलाकात नहीं हुई। मृतका का पति भी फरार है। उनके बच्चे भी वहां नहीं मिले। ऐसी संभावना है, पत्नी के किसी आचरण से पति नाराज था। हालांकि अनुसंधान चल रहा है। सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी।

































































































