17 अगस्त को सासाराम से शुरू होगी राहुल गांधी की यात्रा बक्सर खबर। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में गुरुवार को डॉ. मनोज पांडेय की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में सर्वसम्मति से 17 अगस्त को विपक्ष के नेता राहुल गांधी की सासाराम से शुरू होने वाली मतदाता अधिकार यात्रा की तैयारी पर अंतिम मुहर लगा दी गई। डॉ. पांडेय ने कहा कि यह यात्रा मां ताराचंडी धाम की ऐतिहासिक धरती से आरंभ होगी, जो बक्सर जिले की सीमा से सटा इलाका है। ऐसे में जिले से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
कार्यक्रम की सफलता के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया, जिसमें डॉ. प्रमोद ओझा, त्रिलोकीनाथ मिश्रा, विनय कुमार सिंह, जयराम राम और निर्मला देवी को जिम्मेदारी दी गई है। ये सभी कार्यकर्ताओं को समन्वित कर अधिक से अधिक संख्या में सासाराम पहुंचाएंगे। बैठक में संजय कुमार पांडेय, विनय कुमार, भोला ओझा, त्रिजोगी नारायण मिश्रा, संजय कुमार दुबे, वीरेंद्र राम, रोहित उपाध्याय, अनिल सिंह मुखिया, अभय मिश्रा, भृगुनाथ तिवारी, शिवाकांत मिश्रा, जाकिर हुसैन, रुनी देवी, कुमकुम देवी, अकबरी बेगम, अजय यादव, राजू यादव, राकेश यादव, बब्बन तुरहा, राजू वर्मा, अजय ओझा, कमल पाठक व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।