-किसान प्रदर्शन की तैयारी में, होगी प्राथमिकी
बक्सर खबर। प्रशासन ने बक्सर में प्रभावित किसान मोर्चा को रैली निकालने की अनुमति नहीं दी है। उनका कहना है, जो जरुरी जानकारी चाहिए, वह आवेदन के साथ नहीं दी गई हैं। जिसके कारण अनुमति नहीं दी गई है। उससे आवेदन कर्ताओं को भी पत्र द्वारा अवगत करा दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा पूरे देश में गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली निकालने की तैयारी में है। उनकी मांगे हैं, एमएसपी पर फसल की खरीद की गारंटी व बंद मंडियो को चालु करना आदि।
लेकिन, बिहार में चौसा के प्रभावित किसानों को उचित मुआवजे की मांग भी उसमें शामिल है। वहीं दूसरी तरफ चौसा में 11 जनवरी को भड़के उपद्रव में आगजनी पर पुलिस कर्मियों पर हुए हमले को देखकर प्रशासन किसी तरह की जोखिम नहीं लेना चाहता। इस संबंध में पूछने पर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि जरुरी सूचना के अभाव में अनुमति नहीं दी गई है। बावजूद इसके अगर कोई रैली निकालता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

































































































