-बगेन-रघुनाथपुर मार्ग पर हुई दुर्घटना, दो बच्चों समेत तीन घायल
बक्सर खबर। बगेन-रघुनाथपुर मार्ग पर मंगलवार की शाम दर्दनाक दुर्घटना हुई। तेज गति से आ रहे मवेशी लदे पिकअप ने दो बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी। मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई। दूसरे घायल को लोग उपचार के लिए रघुनाथपुर अस्पताल ले गए। लेकिन, चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। उनकी पहचान जितेन्द्र श्रीवास्तव (40 वर्ष) व अमित साह उर्फ पुतुल के रुप में हुई। दुर्घटना बगेन गोला थाना के बुनियादी टोला के समीप हुई। दवा दुकान चलाने वाले पोखरहां निवासी जितेन्द्र श्रीवास्तव दुकान बंद कर घर लौट रहे थे।
तभी सामने से आ रही तेज पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। वे दूर जा गिरे और मौके पर मौत हो गई। उसकी वाहन की चपेट में आने से अनिल साह की भी मौत हुई। ग्रामीणों ने बताया श्रीवास्तव जी के दो बच्चे और पंचायत भवन में काम करने वाला नवादा का एक मजदूर भी घायल हुए हैं। पिकअप ने बाइक के अलावा एक ऑटो रिक्शा को भी टक्कर मारी और वहीं सड़क किनारे पलट गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और सभी घायलों को उपचार के लिए रघुनाथपुर अस्पताल ले गए। इस संबंध में पुलिस के तरफ से अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।