-एनएएच की दुर्घटना, केबिन काट दोनों को बाहर निकालने का प्रयास
बक्सर खबर। एनएच पर खड़े डंपर में पीछे से ट्रक जा टकराया। दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत हो गई है। सूचना है कि दूसरा चालक भी ऊपर केबिन में सो रहा था। उसकी भी मौत हो गई है । दोनों अभी केबिन में फंसे हैं। उन्हें बाहर निकालने के लिए जेसीबी व गैस कटर की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का केबिन काटा जा रहा है। दुर्घटना बुधवार की देर रात एनएच 319 (मोहनिया-आरा हाइवे) पर कड़सर गांव के समीप हुई हैं। सूचना मिलने पर सोनवर्षा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है। दोनों को बाहर निकालने का प्रयास चल रहा है।
पुलिस ने पूछने पर बताया। खलासी के अनुसार चालक का नाम अली भाई हैं वह महाराष्ट्र का रहने वाला था। रात के वक्त वे लोग मोहनिया से आरा की तरफ जा रहे थे। जहां दुर्घटना हुई। वहां पहले से सड़क पर डंपर खड़ा था। कोहरे के कारण यह पता नहीं चला। वह गाड़ी खड़ी है या चल रही है। इसी दौरान टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद आगे वाला ट्रक मौके से भाग खड़ा हुआ। फिलहाल राहत व बचाव कार्य चल रहा है।





























































































