बक्सर खबर। लूट व छीन-छपट की वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश में पुलिस जुटी है। इस क्रम में तीन संदिग्ध युवकों को मुफस्सिल पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस इनकी तलाश पहले से कर रही थी। इसी बीच रविवार को एक युवक की बाइक अपराधियों ने असलहे के बल पर लूट ली।
घटना के अगले दिन वह पुलिस से शिकायत करने आया। उसने जो हुलिया अपराधियों को बताया। उस आधार पर संदिग्धों की तलाश जारी हुई। मुफस्सिल पुलिस ने अपने ही इलाके से तीन युवकों को हिरासत में लिया है। इनके पास से अवैध असलहे भी बरामद हुए हैं।

पुलिस को उनके हाथ कुछ तस्वीरें भी मिली है। उस आधार पर जांच चल रही है। जिससे इनके अन्य साथियों को पता लगाया जा सके। पुलिस का ऐसा मानना है इन अपराधियों ने बक्सर अनुमंडल में लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है। फिलहाल इनकी पहचान स्पष्ट नहीं की जा रही।































































































