-दो अन्य घायल, चल रहा उपचार
बक्सर खबर। नावानगर थाना के सिकरिया नहर पर वैना गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर तीन बाइकें आपस में टकरा गई। दुर्घटना में तीन युवक घायल हुए। लेकिन, एक की मौत अस्पताल ले जाने से पहले ही हो गई। सूचना के अनुसार मृतक का नाम राकेश कुमार, ग्राम मणिया, थाना नावानगर है। दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। उनके नाम विपिन कुमार ग्राम चनवथ व विकास यादव ग्राम बाली, सभी थाना नावानगर के रहने वाले हैं। दुर्घटना कब और कैसे हो गई।
पूछने पर हमारे स्थानीय प्रतिनिधि ने बताया कि पूर्वाह्न ग्यारह के वक्त विपिन कुमार व राकेश कुमार अपनी-अपनी बाइक पर अकेले थे और उनकी आमने सामने टक्कर हो गई। वे संभले भी नहीं थे कि बक्सर की तरफ जा रहे बाली निवासी विकास यादव की बाइक भी उनसे जा भिड़ी। गंभीर रुप से घायल विकास व विपिन को लोगों ने पास के सोनवर्षा अस्पताल में दाखिल कराया। लेकिन, उनकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन, परिजन उन्हें आरा अस्पताल ले गए।



































































































