जानलेवा बनी सड़क, हाल जासो-जगदीशपुर पथ का

0
1190

-बक्सर को डुमरांव से जोड़ने वाले पथ की दुर्दशा के लिए ग्रामीण भी जिम्मेवार
बक्सर खबर। गंगा सेतु गोलंबर से डुमरांव को जोड़ने वाली सड़क जिसे लोग जासो-जगदीशपुर पथ के नाम से जानते हैं। इसकी हालत पिछले कुछ वर्षों से खराब है। लेकिन, हाल के दिनों में हुई बारिश के कारण इसके गड्ढे बजबजा उठे हैं। जगह-जगह गढ़ों में पानी जमा हो गया है। नतीजा छोटे वाहन इन गड्ढ़ों में फंस रहे हैं। किसी की पतलून खराब हो रही है। किसी की बाइक इसमें फंस रही है।

इसके लिए सरकारी जितनी दोषी है। उतने ही यहां नेता व अधिकारी भी। और सबसे कहीं ज्यादा, इस सड़क के किनारे घर बनाने वाले लोग। जिन्होंने सड़क के किनारे की चाट को कब्जा कर लिया है। घर वालों ने अपनी कुर्सी उंची कर ली है। इन वजहों से सड़क जगह-जगह नाला बन गई है। लेकिन, फिलहाल जरुरी है, इसकी मरम्मत हो। अन्यथा किसी निरीह के साथ दुर्घटना होगी और उसकी मौत का कलंक प्रशासन पर लगेगा।

यह सड़क डुमरांव व बक्सर के लिए बहुत खास है। मार्ग छोटा है और अनेक गांव इससे जुड़े हैं। लेकिन, इस तरफ किसी का ध्यान नहीं। पिछले ही वर्ष इसके टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी। भाजपा नेता विजय मिश्रा ने इसके प्राकलन व मंजूरी से जुड़ी खबर मीडिया को दी थी। लेकिन, उसके कुछ समय बाद ही विधायक संजय तिवारी ने तकरार शुरू कर दी। अब यह दोनों नेता खामोश हैं और सड़क नाला बनी हुई है। जगदीशपुर गांव के रहने वाले बिट्टू तिवारी ने यह तस्वीरें बक्सर खबर को भेजी हैं। उनका कहना है, क्या प्रशासन व पथ निर्माण विभाग किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here