पुण्यतिथि पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि बक्सर खबर। भाजपा ओबीसी मोर्चा की ओर से पूर्व नगर महामंत्री बसंत कुमार के बाबा नगर स्थित आवास पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर उपाध्यक्ष गणेश कुमार शर्मा और संचालन राम जी प्रसाद ने की। मुख्य वक्ता अमर जायसवाल ने डॉ. मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे न केवल एक महान शिक्षाविद् थे, बल्कि देश की एकता के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए।
भाजपा नेता हरिशंकर गुप्ता और प्रेम बावर्ची ने भी कहा कि मुखर्जी को दो संविधान और दो झंडे कभी स्वीकार नहीं थे, उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने की वकालत की थी। सभा में दीपक उपाध्याय ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का बलिदान राष्ट्रवाद की मिसाल है। कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री मनोज गुप्ता, नगर अध्यक्ष रूपेश चौरसिया, नगर महामंत्री राजीव वर्मा, संजय चौबे, संतोष कुमार, आदित्य कुमार, विद्या सागर, पवन कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर मुखर्जी को नमन किया।