-शहर में शांति, सफाई और ट्रैफिक के इंतजाम पर हुई चर्चा
बक्सर खबर। सदर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने मंगलवार को श्रावणी मेले व बकरीद को लेकर बैठक बुलाई। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और शांति समिति के सदस्य उपस्थित हुए। सभी के साथ चर्चा हुई। त्योहार के दौरान शांति, स्वच्छता और सुगम याता-यात को कैसे स्थापित किया जाए। सदस्यों के सुझाव के उपरांत यह तय किया गया कि उन स्थानों पर प्रकाश का इंतजाम हो। जहां सावन की सोमवारी से एक दिन पहले रविवार की शाम में हजारों की संख्या में लोग गंगा जल लेने पहुंचते हैं।
घाट पर सफाई व प्रकाश के अलावा सुरक्षा इंतजाम पर भी चर्चा हुई। मौके पर गोताखोर व मेडिकल टीम तैनात रहेगी। जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। इसके अलावा शहर सौंदर्यीकरण पर अपने विचारों को प्रस्तुत करते हुए पीपरपाती रोड में सड़क किनारे हुए बैरिकेडिंग एवं पूरे शहर में ट्रैफिक की व्यवस्था को वन वे करने की योजना पर सदस्यों ने अपने विचार रखे। एसडीएम ने कहा आपसे प्राप्त सुझाव जिलाधिकारी कार्यालय को भेजे जाएंगे। उसी के अनुरुप हम कदम उठाएंगे। बैठक में सदर एसडीपीओ गोरख राम, अनुमंडल दंडाधिकारी, नगर कोतवाल दिनेश मलाकार, ट्रैफिक इंचार्ज व अन्य लोग मौजूद रहे।































































































