-सचिव ने लिखा डीआरएम वाणिज्य को पत्र, व्यवसायियों को हो रहा नुकसान
बक्सर खबर। रेलवे द्वारा बक्सर स्टेशन पर पार्सल सेवा बहाल की जाए। यह मांग उठाई है चेंबर ऑफ कामर्स की बक्सर शाखा ने। इस आशय का पत्र सचिव दौलत चंद गुप्ता ने डीआरएम सह वाणिज्य प्रबंधक रेल मंडल दानापुर को लिखा है। उन्होंने बक्सर खबर को बताया कि यहां पूर्व में पार्सल सेवा उपलब्ध थी। लेकिन, पिछले कुछ वर्षों में उसे बंद कर दिया गया है।
इससे व्यवसायियों को काफी परेशानी हो रही है साथ ही साथ आर्थिक नुकसान भी। कोलकाता, दिल्ली, लुधियाना आदि अनेक जगह से यहां कपड़े के व्यवसायी सामान मंगाते हैं। पार्सल सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें दूसरे माध्यम का सहारा लेना होता है। जिसके कारण परेशानी भी होती है और लागत भी अधिक आता है। अगर पार्सल सेवा शुरू होगी तो फल, फूल, मछली व कई तरह के व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। इस लिए रेलवे को अविलंब यह सुविधा बहाल करनी चाहिए।