जमीन विवाद में चली थी गोलियां, एक की मौत और चार घायल, अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी बक्सर खबर। जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत भखवा गांव में बुधवार को विवादित जमीन में फसल काटने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस हिंसक झड़प और गोलीबारी में एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और घटना के महज चार घंटे के भीतर चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, कन्हैया चौबे और धनंजय चौबे के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर रंजिश चल रही थी। बुधवार को खेत में फसल काटने के दौरान दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट और फिर गोलीबारी में तब्दील हो गया। इस खूनी संघर्ष में संजय चौबे गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वारदात की सूचना मिलते ही एसपी शुभम आर्य और डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार दलबल के साथ भखवा गांव पहुंचे।
अधिकारियों ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके से महत्वपूर्ण वैज्ञानिक प्रमाण एकत्र किए हैं। एसपी के निर्देश पर मामले के त्वरित उद्भेदन हेतु एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। एसआईटी ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर ताबड़तोड़ छापेमारी की और हत्याकांड में शामिल चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कन्हैया चौबे, गणेश चौबे, जागबली चौबे, वशिष्ठ चौबे सभी भखवा गांव निवासी के रूप में हुई है। एसपी शुभम आर्य ने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल अन्य संदिग्धों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।





























































































