बक्सर खबर : आपने खोदा पहाड़, निकली चुहिया वाली कहावत सूनी होगी। लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता। अपने जिले की पुलिस ने इस कहावत को उलट दिया है। यहां तेल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए मुफस्सिल पुलिस ने राष्ट्रीय स्तर के अपहरण कर्ता को गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा रविवार को पीसी के दौरान सदर डीएसपी शैशव यादव ने किया। नगर थाने में आयोजित पीसी के दौरान जो प्रेस नोट जारी किया गया। उसमें बताया गया कि पिछले माह 23 तारीख को महदह के पास तेल चोरी का प्रयास किया गया। उस समय कुछ लोग पकड़े गए थे। उनके बयान के आधार पर अनिल सिंह पिता राजेश्वर सिंह, ग्राम सिंघौली, थाना डालमिया नगर, जिला रोहतास को पकड़ा गया। उसके अन्य सहयोगी विनोद कुमार ग्राम विशम्भरपुर, थाना नटवार जिला रोहतास को भी हिरासत में लिया गया।
यह दोनों तेल चोरी के लिए यहां विशेष रुप से बुलाए गए था। जांच के दौरान पता चला कि अनिल सिंह बिहार, झारखंड, मध्यम प्रदेश जैसे राज्यों में अपहरण का गैंग चलाता है। जांच में पता चला बिक्रमगंज से डाक्टर के अपहरण, आभूषण दुकान में चोरी, मध्य प्रदेश के सतना से तिलक गुप्ता का अपहरण, डेहरी से अलंकार ज्वेलर्स के दुकानदार का अपहरण, झारखंड के बोकारो से इंजीनियर का अपहरण, औरंगाबाद में छोटू मियां की हत्या, हाल के दिनों में मुखिया की हत्या, जिसमें यह फरार है। जैसे संगीन मामले हैं। पीसी के बाद पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया। लेकिन मुफस्सिल पुलिस का यह कार्य प्रशंसा के लायक है। क्योंकि इसे कहते हैं एक तीर से दो शिकार।


































































































