-विस्तृत खबर मिलेगी थोड़ी देर बाद
बक्सर खबर। वीर कुंवर सिंह सेतु से काले रंग की स्कॉर्पियो सीधे पानी में जा गिरी है। सूचना के अनुसार यह दर्दनाक दुर्घटना शुक्रवार शाम की है। उसमें कितने लोग सवार थे। गाड़ी कहां की है। इन सवालों का जवाब अभी नहीं मिला है। मौके पर औद्योगिक व नगर थाने की टीम पहुंची हुई है। दुर्घटना पुराने पुल की है।
पूछने पर पुलिस कर्मियों ने बताया गाड़ी यूपी की तरफ से बक्सर आ रही थी। अचानक उसकी गति तेज हुई और वह रेलिंग को तोड़ते हुए सीधे पानी में समा गई है। मौके पर राहत व बचाव के लिए टीम बुलाई गई है। लेकिन, अभी तक गाड़ी का पता भी नहीं चला है। विस्तृत खबर कुछ देर बाद मिलेगी।