नावानगर में शहीदों को दी श्रद्धांजलि, आतंकियों के खिलाफ बुलंद की आवाज बक्सर खबर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में सोमवार शाम नावानगर के युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा। युवा कमिटी नावानगर के सदस्यों ने ठाकुरवाड़ी परिसर में इकट्ठा होकर शहीद हुए पर्यटकों के लिए गहरी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई। उपस्थित युवाओं में आतंकियों के प्रति जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। उन्होंने एक स्वर में कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर किया गया यह कायरतापूर्ण हमला घोर निंदनीय है। युवाओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर इस जघन्य कृत्य का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।
युवाओं ने कहा कि भारत जैसे महान देश में पर्यटकों को निशाना बनाना अत्यंत शर्मनाक है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन आतंकियों को कड़ी सजा नहीं दी गई, तो देश का नागरिक चुप नहीं बैठेगा और सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगा। इसके बाद युवाओं ने ठाकुरवाड़ी से मुख्य बाजार नवानगर होते हुए थाना मोड़ तक एक कैंडल मार्च निकाला। हाथों में जलती हुई मोमबत्तियां लिए युवाओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कैंडल मार्च में मुकेश सिंह, पाले खान, पप्पू मौर्या, मो. सलिम, उमेश पांडेय, जितेंद्र प्रसाद, विकास गुप्ता, प्रिंस कुमार, रविन्द्र कुमार, अनीश अजहर, विरेंद्र कुमार, रोहित कुमार, पंकज सिंह, रविन्द्र यादव, नारद पाल, रूपेश सिंह, मो. अजहर, सलीम मिया और शराफत अली सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल रहे।